On IFTTT
रात को सोते समय भूल कर भी न करें ये गलतियां, सब चौपट हो जाएगा




कई बार बहुत ही छोटी-छोटी बातें भी हमारा बड़ा नुकसान कर सकती है। ज्योतिष में भी कुछ ऐसी ही बातें बताई गई हैं जिन्हें न मानने से सौभाग्य भी दुर्भाग्य में बदल जाता है और देखते ही देखते हम अपना सुख, शांति और प्रसन्नता खो देते हैं। आज की इस पोस्ट में हम ऐसी ही कुछ बातों के बारे में जानते हैं जो रात को सोते समय नहीं करनी चाहिए वरना पूरा जीवन बर्बाद हो सकता है।

(1) रात को कभी भी अपने सिरहाने के पास पानी रखकर न सोएं। अन्यथा इससे मानसिक बीमारियां हो सकती हैं।
(2) रात को सोते समय सिरहाने पर्स रखकर नहीं सोना चाहिए, इससे घर में खर्चा बढ़ जाता है।
(3) सिरहाने पर सोने-चांदी के आभूषण रखकर सोने से सौभाग्य भी दुर्भाग्य में बदल जाता है
(4) लोहे की चाबी के अलावा अन्य किसी धातु की चाबी सिरहाने रखकर सोने से घर में चोरियां होती हैं।

(5) सोते समय जूते-चप्पल सिरहाने रखकर सोने से बुरे सपने आते हैं।
(6) इसी तरह सिरहाने पर नेलकटर, ब्लेड या कैंची जैसी नुकीली वस्तुएं रखकर सोने से शारीरिक शक्ति तथा पौरुष शक्ति कमजोर होती है।


from Vastu Shastra https://ift.tt/3g1RMCS
via IFTTT